How to Create a YouTube Channel : YouTube Channel Kaise Banaye
How to create a YouTube channel? YouTube channel kaise banaye? यह आज के हमारे पोस्ट का टॉपिक है. जैसा की मैंने अपने पिछले पोस्ट में आप लोगों को ऑनलाइन earning करने के पाँच तरीके बताये थे.
उसी संबंद्ध में मैं आज आप लोगों को youtube channel बनाना सिखाऊंगा. अभी YouTube की सिरीज चलेगी. इसमें मैं आप लोगों youtube channel create करना और कस्टमाइज करना सिखाऊंगा. फिर मैं आपको YouTube चैनल के लिए विडियो बनाने का तरीका और उसे अपलोड करना सिखाऊंगा.
तो चलिए शुरू करतें हैं. मैं आप सभी का अपने website पर स्वागत करता हूँ.
YouTube से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप इस site को bookmark कर लें. आप हमारे YouTube Channel Tech Tips Sanjay को भी free में subscribe कर सकतें हैं.


उसी संबंद्ध में मैं आज आप लोगों को youtube channel बनाना सिखाऊंगा. अभी YouTube की सिरीज चलेगी. इसमें मैं आप लोगों youtube channel create करना और कस्टमाइज करना सिखाऊंगा. फिर मैं आपको YouTube चैनल के लिए विडियो बनाने का तरीका और उसे अपलोड करना सिखाऊंगा.
तो चलिए शुरू करतें हैं. मैं आप सभी का अपने website पर स्वागत करता हूँ.
YouTube से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप इस site को bookmark कर लें. आप हमारे YouTube Channel Tech Tips Sanjay को भी free में subscribe कर सकतें हैं.
How to create a YouTube channel?
जैसा के मैंने शुरू में ही बता दिया था की आज मैं आप लोगों को How to Create a YouTube Channel ? के बारे में जानकारी देने वाला हूँ. YouTube Channel Create करना काफी ही आसान है. आप आसानी से अपना YouTube Channel Create कर सकतें हैं.
आपको जिस भी विषय में जानकारी है. या फिर आपको जिस भी विषय में इंटरेस्ट है. आप उस विषय से सम्बंधित YouTube Channel create कर सकतें हैं.
youtube चैनल बनाने से पहले ही आप इस संबंद्ध में क्लियर हो लें की आपको किस विषय से सम्बंधित YouTube Channel Create करना है. चैनल बनाने से पहले उस विषय के सम्बन्ध में कुछ reaserch अवस्य कर लें.
आपको जिस भी विषय में जानकारी है. या फिर आपको जिस भी विषय में इंटरेस्ट है. आप उस विषय से सम्बंधित YouTube Channel create कर सकतें हैं.
youtube चैनल बनाने से पहले ही आप इस संबंद्ध में क्लियर हो लें की आपको किस विषय से सम्बंधित YouTube Channel Create करना है. चैनल बनाने से पहले उस विषय के सम्बन्ध में कुछ reaserch अवस्य कर लें.
YouTube channel kaise banaye?
- अपना YouTube Channel बनाने के लिए आपके पास एक smart phone नेट पैक के साथ होना जरुरी है.
- अगर आपके पास अपना computer या लैपटॉप है तो यह बहुत ही अच्छा है.
- अगर आपके पास अपना computer या लैपटॉप नहीं है तो भी कोई बात नहीं.
- आप अपने मोबाइल से भी अपना YouTube Channel Create कर सकतें हैं.
- आप अपने smart phone से भी विडियो शूट करके उसे अपलोड कर सकतें हैं.
- सबसे पहले अपना एक gmail id बनाये.
- अगर आपका gmail account पहले से बना हुआ है तो वो भी चलेगा.
- उसके पश्चात YouTube के site पर जाना है.
- YouTube के site पर जाने के लिए अपने browser में youtube.com लिखे और सर्च करें.
- अगर आप अपने smart phone से youtube channel create करना चाहते हैं.
- तो अपने smartphone के chrome browser में जाकर youtube की site ओपन करें.
- Youtube की site को browser में डेस्कटॉप मोड में ओपन करे.
- फिर YouTube पर अपने gmail id से लॉग इन करें.
- उसके पश्चात आपको अपने दाहिने तरफ आपके account का एक लोगो दिखाई देगा.
- आपको उस लोगो पर क्लिक करना है.
- उसके पश्चात सेटिंग वाले बटन पर क्लिक करना है.

- setting बटन पर क्लिक करने से एक पेज ओपन होगा जहाँ आपको Your channel list create new channel का एक लिंक मिलेगा.
- आप निचे दिए गए इमेज में देख सकतें हैं.
- आपको create a new channel पर क्लिक करना है.
- Click करने से एक new पेज ओपन होगा.

- उस पेज पर अगर आपने कोई चैनल पहले create किया है तो वह दिखे देगा.
- साथ ही create a new चंनल का बटन दिखाई देगा.
- आपको create a new channel पर क्लिक करना है.
- उसके पश्चात एक नया पेज ओपन होगा.
- वहाँ आपको अपना चैनल का नाम लिखना होगा.
- उसके बाद create new channel पर क्लिक करना होगा.
- इस तरह से आपका पाना new YouTube Channel create हो जाएगा.
Key points to create a YouTube channel
watch this video to get all the information on how to create a YouTube Channel.YouTube Channel kaise banaye.
- YouTube channel आप अपने smartphone से भी बना सकतें हैं.
- आप अपना personel चैनल भी बना सकतें हैं.
- आप अपना buiseness चैनल भी बना सकतें हैं.
- जैसे ही आपके चैनल पर 4000 hours का watch time और 1000 subscriber complete हो जायेंगे. वैसे ही आप उसे adsense के पास approval के लिए भेज सकतें हैं.
- इस संबंद्ध में आपको जानकारी आपने वाले पोस्ट में दी जायेगी.
- आप अपने YouTube चैनल पर ओरिजिनल कंटेंट विडियो ही publish करें.
- किसी भी तरह के कॉपीराइट मटेरियल को पाने चैनल पर publish नहीं करें.
- आप अपने एक gmail account से कई सारे YouTube Channel create कर सकतें हैं.
- जब तक आपके चैनल में monetization इनेबल नहीं होता है. आप अपने एफिलिएट marketing के प्रोडक्ट केलिंक को विडियो के दिस्क्रिप्तिओन में डाल कर earning कर सकतें हैं.
- आप अपने buiseness को भी अपने चैनल के माध्यम से प्रमोट कर सकतें हैं.
- आप एफिलिएट मार्केटिंग के प्रोडक्ट्स को भी youtube चैनल के माध्यम से प्रमोट कर सकतें हैं.
- विडियो पोस्ट करते समर कम्युनिटी guideline और कॉपीराइट का ध्यान अवस्य रखें.
Comments
Post a Comment